45
दुर्ग, ShorGul.news । जिला अस्पताल में नि: शुल्क डायलिसिस सेवा आरंभ होने से मरीजों को बहुत राहत मिली है। अस्पताल में 4 नेगेटिव और 1 पॉजिटिव मशीन है जिसके माध्यम से अब तक 8212 डायलिसिस सेशन हो चुके हैं। जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से उन मरीजों को बहुत राहत मिली है जिनकी बचत की बड़ी राशि प्राइवेट अस्पतालों में खर्च हो रही थी।
इसमें अच्छी बात यह है कि मरीज को किसी प्रकार के औपचारिकता की जरूरत नहीं होती केवल आधार कार्ड दिखलाकर मरीज डायलिसिस करा सकता है। जिला अस्पताल में अभी 3 शिफ्ट में डायलिसिस की सेवा दी जा रही है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक है तथा इमरजेंसी डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है। किसी तरह की दिक्कत आने पर सेंटर के मैनेजर जुयेल साहा 6231985138 से संपर्क कर सकते हैं।