1951 के बाद पहली बार जनवरी में इतनी ठंड

by sadmin

नई दिल्ली, ShorGul.news । देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। इस बार जनवरी ने ठंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले साल 2003 में जनवरी का औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जबकि उस साल का एवरेज तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था। इस साल की जनवरी साल 1951 से लेकर अब तक की सबसे ठंडे मौसम वाली जनवरी है। 2015 में भी जनवरी का अधिकतम औसत तापमान 18 डिग्री रहा था।

रविवार और सोमवार को पूरे दिन उत्तर भारत कोहरे की चादर में लिपटा रहा। घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित है रेलगाड़ियां लेट हैं या रद्द कर दीं गई हैं वहीं खराब विजुअल्टी के चलते कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक ये लगातार चौथा ऐसा दिन है जब राजधानी दिल्ली में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर जगहों से कम तापमान रहा।

ठंड का पैटर्न अन्य सालों की तुलना में कुछ अलग 

इस साल पड़ने वाली ठंड का पैटर्न अन्य सालों की तुलना में कुछ अलग दिखाई दिया। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह लगातार चौथा ऐसा दिन रहा है जब वहां का तापमान हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों से भी कम रहा है, जबकि अभी तक इस तरह की ठंड नहीं देखी गई कि पहाड़ी और बर्फीले इलाकों से भी ज्यादा ठंड दिल्ली और उत्तर भारत में पड़ी हो।

जानिए ठंड का पारा कहां कितना रहा 

हिमाचल के चंबा में 8.2 डिग्री, डलहौजी में 8.2 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, शिमला में 9.5 डिग्री तो वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 6 डिग्री, मसूरी में 9.6 डिग्री, नैनीताल में 6.2 डिग्री, टिहरी में 7.6 डिग्री, मनाली में 4.4 डिग्री, कांगड़ा में 7.1 डिग्री और सोलन में 3.6 डिग्री सहित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर जगहों से कम रहा।

Related Articles

Leave a Comment