कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का जल्द होगा रिनोवेशन, हेरीटेज व्यू के साथ होंगी आधुनिक भवन की सुविधाएं

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । जिले के ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिनोवेशन का काम शीघ्र ही आरंभ होगा। रिनोवेशन कार्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कार्यालय का हेरीटेज लुक किसी तरह प्रभावित न हो। इमारत में आधुनिक बिल्डिंग के अनुरूप सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इसका काम शीघ्र आरंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सभी अधोसंरचनाओं के निर्माण की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान दुर्ग शहर में ठगड़ा बांध और नगर चौपाटी का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया। साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए तथा बुजुर्ग लोगों के लिए प्रस्तावित भवनों की प्रगति की समीक्षा भी उन्होंने की। अगले साल दुर्ग और भिलाई में प्ले स्कूल भी शुरू होंगे जिसमें प्राइवेट स्कूलों की तरह ही छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए भी शीघ्र ही काम आरंभ हो जाएगा।

पौधरोपण का बना वर्किंग प्लान
कलेक्टर ने बताया कि वन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्लांटेशन का विस्तृत वर्किंग प्लान तैयार किया गया है। इसमें हर तालाब, सड़क किनारे, सरकारी भवनों की खाली जमीन आदि में लगने वाले पौधे और इनकी संख्या का प्लान किया गया है। इस पर शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके चलते शहर में हरियाली का दायरा तेजी से बढ़ेगा। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शिवनाथ नदी के तटबंध काफी सुंदर है और लोगों की तफरीह के लिए बहुत खूबसूरत जगह है। इनके सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जाएगा ताकि लोग सुकून से यहां समय गुजार सकें और शाम को मनोरंजन के लिए यहां पहुंचें।

कालोनी में बनाई जा रही वेलफेयर सोसायटी
बैठक में कलेक्टर ने पूर्व के बैठकों में दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा भी की। इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने के अलावा नगरीय निकायों के बड़े बाजारों की व्यवस्था के लिए बनाये गये प्रस्तावों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने कालोनियों की वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आदि के बारे में भी पूछा। भिलाई निगम आयुक्त श्री व्यास ने बताया कि वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। वहां पर उनसे समस्याएं भी जानी जाएंगी, साथ ही कालोनी के विकास के लिए सहभागिता के साथ कार्य करने के लिए भी अपील की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment