फिर बढ़े सोने चांदी के दाम; क्या आने वाली है रिकॉर्ड तेजी? जानें आज की कीमत

by sadmin

ShorGul.news । रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. हालांकि, कल दोनों धातुओं के दाम स्थिर रहे. लेकिन, आज फिर एक बार सोने के दान (Sone Ke Dam) के साथ चांदी के दामों (Chandi Ke Dam) में उछाल आया है. ऐसे में कहा जा पहा है कि आने वाले समय में सोना चांदी अपनी महंगाई का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं बाजार के भाव (Bazar Bhav) क्या कहते हैं.

सोना की कीमत बढ़ी (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 256 रुपये ऊपर बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव…
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,270 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,160 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,534 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,272 रुपये

चांदी में दाम हुए तेज (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसके दाम कल स्थिर थे, लेकिन आज इसमें फिर तेजी आई है. आज 10 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 500 रुपये महंगी बिकेगी. आज दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.9 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,900 रुपये है

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Related Articles

Leave a Comment