प्रेमप्रकाश ने महिलाओं खिलाड़ियों को किया सम्मानित; 16 मैच खेले गए

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । भिलाई में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप 2023 के चौथे दिन आज कुल 16 मैच खेले गये। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय खुर्सीपार मैदान पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत भी किया।

रिसाली दशहरा मैदान में कुल 5 मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच में जेबीटी इलेवन की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में मरोदा वार्रियर्स ने 8 विकेट से, तीसरे मैच में ड्रिरीम .इलेवन ने 9 विकेट से, चौथे मैच में श्रीराम इलेवन ने दस विकेट से और पांचवे मैच में सेक्टर 10 ने शानदार जीत दर्ज की। इसी क्रम में राधिका नगर मैदान में खेल गये प्रथम मैच में आरबी इलेवन ने 11 रन से, द्वितीय मैच में एचवाईसीएम ने 21 रन से, तीसरे मैच में जीडीसीए ने 60 रन से, चौथे मैच में जीजी इलेवन ने 61 रन से, पांचवे मैच में बैड ब्वायज और छठवें मैच में चौहान टाइगर ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं खर्सीपार में खेले गये मैच में पहले मैच में बीईसी इलेवन, दूसरे मैच में नवल इलेवन, तीसरे मैच में नटराज इलेवन, चौथे मैच में टाइटन इलेवन व अंतिम मैच में सांई इलेवन ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Comment