सीएसवीटीयू कैंपस में स्टूडेंट ने किया जमकर प्रदर्शन, ऑनलाइन परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

by sadmin

भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय कैंपस में स्टूडेंट्स के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बस्तर बिलासपुर जगदलपुर रायपुर सहित अन्य जिलों के सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स शामिल हुए । विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ कुलपति एवं कुलसचिव के नाम  ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह ने कुलसचिव डॉ केके वर्मा से चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं की मांगों से अवगत कराया।

छात्र छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 5 सितंबर को परीक्षा शुरू होना चाहिए था, लेकिन यह सत्र एक माह विलंब से शुरू हो सका । जिसके चलते छात्रों कई तरह की परेशानी हुई। कम से कम 10 दिन परीक्षा तारीख बढ़ाकर 20 जनवरी करने का आग्रह किया। कुलसचिव ने कहा कि स्टूडेंट्स की मांगों को शासन को अवगत कराया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिव तोमर तुषार कुमार आयुष जयंत सहित अनेक स्टूडेंट शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment