कोरबा। जिले में ओएचई लाइन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। गेवरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी आकर रुकी तो उसमें अधेड़ की लाश देख हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे व कुसमुंडा थाने से पुलिस पहुंची। मृतक की शिनाख्त चमरू कुमार (56) के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गेवरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी लाइन क्लीयर होने का इंतजार में खड़ी थी। इस दौरान मालगाड़ी के ऊपर एक लाश दिखाई दी। इसके बाद स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर रेलवे पुलिस व कुसमुंडा थाने की पुलिस पहुंची और शव को उतरवाया गया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक आदर्श नगर निवासी चमरू कुमार था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि चमरू कुमार हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया था। मालगाड़ी के ऊपर वह कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के ऊपर चढने के बाद व ओएचई लाइन के संपर्क में आया और झुलस गया। इससे उसकी मौत हुई। मृतक के शरीर का काफी हिस्सा झुलसा हुआ था। कुसमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।