स्टेशन रोड़ पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन युवक गंभीर

by sadmin

दुर्ग। नए साल के जश्न में लापरवाही लोगों की जान पर बन आ रही है। दुर्ग में शुक्रवार आधी रात को डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना मोहन नगर थान के पास स्टेशन रोड की बताई जा रही है। हादसे की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक का इलाज रायपुर में चल रहा है। बाकी दो जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार आधी रात लगभग 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। बाइक सवार धमधा नाका ओवरब्रिज की ओर से ग्रीन चौक की ओर से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान इनकी बाइक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवार सड़क पर सिर के बल गिरे और गंभीर चोट आई। घायलों की पहचान हरिओम, अल्ताफ व रोशन साहू के रूप में हुई है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक को रायपुर रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment