दुर्ग। धमधा में विद्यार्थियों के कैरियर विकास के लिए नव पहल अभियान के अंतर्गत एक अनोखी शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत पुस्तकालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। इस पुस्तकालय में छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ की पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही इससे संबंधित पत्रिकाएं, जनरल, स्वरोजगार समाचार आदि भी उपलब्ध होंगे। किसी भी स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इसीे सदस्यता ले सकते हैं। यह पुस्तकालय जन सहयोग से संचालित होगा। इसे और बेहतर बनाने के आम जन अपनी इच्छा से लिए पुस्तकें दान कर सकते हैं, संचालक मंडल, सेवानिवृत शिक्षक सेवाएं दे सकते हैं। इस पुस्तकालय में नगद दान का प्रावधान नहीं हैं दानदाता केवल पुस्तकें या आवश्यक सामग्री दान कर सकते हैं।
हमर कला केन्द्र – धमधा में जनपहल से एक अनुकरणीय प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। इसके अंतर्गत धमधा में हमर कला केन्द्र की स्थापना की रही है। जिसमें हमारी छत्तीसगढ़ की समस्त कलाओं वादन, गायन, नृत्य, मूर्तिकला, काष्ठ कला, चित्रकारी एवं अन्य कलाओं का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। प्रशिक्षण विकासखंड के योग्यताधारी शिक्षक, स्वयंसेवी कलाकार, इच्छुक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इन कलाओं का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण सत्र संध्याकाल एवं अवकाश दिवसों में संपादित किये जाएंगे। कोई भी व्यक्ति इस केन्द्र को वाद्ययंत्र, उपकरण, सामग्री दान कर सकते हैं। यदि कोई नागरिक प्रशिक्षण प्रदाय करने में सहयोग करना चाहते हैं, वे संपर्क कर सकते हैं। केन्द्र को दान की जाने वाली स्थायी सामग्री में दानदाता अपना नाम लिखकर देवें। श्रमदान, समयदान भी अतिमहत्वपूर्ण हैं, कोई नागरिक प्रशिक्षण सामग्री में सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो केन्द्र में संपर्क कर प्रदान कर सकते हैं।