48
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कालेजों में मुख्य परीक्षा के लिए अब तक 1.54 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। नियमित और निजी परीक्षा देने वाले कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी तक बढ़ा दी है मामले पर प्रबंधन का कहना है कि 20 जनवरी को सभी पाठ्यक्रमों में होने वाले परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा।