हीरालाल संयुक्त संचालक और राधराम दुर्ग के उप संचालक बने

by sadmin
रायपुर। जनसपर्क विभाग के अवर सचिव विशाल कुमार महाराणा ने गुरुवार को प्रमोशन और पोस्टिंग आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार हीरालाल देवांगन को संयुक्त संचालक के पद पदोन्नत किया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ संवाद का महाप्रबंधक का भी अतरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी प्रकार दो सहायक संचालक को उप संचालक के पद पर प्रमोशन से नए साल का तोहफा मिला है। निलिमा अग्रवाल को जनसंपर्क कार्यालय कोरबा और साधराम लहरे को दुर्ग में पोस्टिंग दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment