हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल शेयरों में दिखी चमक

by sadmin

दिसंबर सीरीज एक्सपायरी के दिन दायरे में शेयर बाजार कारोबार करता नजर आया. उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. तेल-गैस, बैंकिंग, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी रही जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, कंज्यूमर गुड्स शेयरों दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 223.60 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 61,133.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 78.85 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 18201.35 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार के कारोबार में Bharti Airtel, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Tata Steel और IndusInd Bank टॉप गेनर रहे. वहीं Apollo Hospitals, Tata Motors, Divis Laboratories, Britannia Industries और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

पिछले कारोबारी सत्र में लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,910.28 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.80 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 18,122.50 अंक पर बंद हुआ था.

चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत 
आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एक दिन पहले बुधवार को कोर्ट ने तीनों की सीबीआई हिरासत आज यानी 29 दिसंबर तक बढ़ा दी थी. बता दें कि सीबीआई ने पिछले शुक्रवार को कोचर दंपति को गिरफ्तार किया था जबकि धूत को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर बाजार में होगी लिस्ट
यूनीकॉर्न होनासा कंज्यूमर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. यह मामाअर्थ, The Derma Co और BBlunt की पैरेंट कंपनी है. इसने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, यह आईपीओ 2400-3000 करोड़ रुपये का हो सकता है. यह आईपीओ अगले साल मार्च तक आ सकता है.

Related Articles

Leave a Comment