आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 23 दिसंबर दिन शुक्रवार है. आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज पौष अमावस्या है. आज के दिन स्नान और दान का महत्व है. आज के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने और उसके नीचे दीपक जलाने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. अमावस्या के दिन पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय किए जाते हैं. आज पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म आदि करने से पितृ दोष में लाभ होता है. पितर जब आपसे नाराज होते हैं तो पितृ दोष लगता है क्योंकि वे आपको श्राप देते हैं. पितरों को प्रसन्न करने के लिए ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं, गाय, कौआ आदि को भोजन देते हैं. इनको दिया गया भोजन पितरों को प्राप्त होता है.
आज शुक्रवार को आप माता लक्ष्मी की पूजा करें. लक्ष्मी पूजा करने से आपके धन, वैभव में वृद्धि होगी. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाएगा तो धन और धान्य की कोई कमी नहीं होगी. आज पूजा के समय आप श्री सूक्त या कनक धारा स्तोत्र का पाठ करें. कनक धारा स्तोत्र का पाठ करने से अपार धन की प्राप्ति होती है. श्री सूक्त का पाठ धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी करने वाला है. आज के दिन माता लक्ष्मी को नारियल, पीली कौड़ी, शंख, सफेद मिठाई, कमल का फूल आदि चढ़ाना चाहिए.
आज आप शुक्र दोष से मुक्ति के लिए भी उपाय कर सकते हैं. इसके लिए सबसे आसान उपाय है कि शुक्र के बीज मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. सफेद वस्तुओं का दान दें और स्वयं भी सफेद वस्तुओं का उपयोग करें. इससे आपका शुक्र ठीक हो जाएगा और शुभ फल प्रदान करने लगेगा. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.
23 दिसंबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – पौष अमावस्या अमावस्या
आज का करण – चतुष्पाद
आज का नक्षत्र – मूल
आज का योग – गंड
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – शुक्रवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:16:00 AM
सूर्यास्त – 06:00:00 PM
चन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त – 17:17:00
चन्द्र राशि– धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 10:19:13
मास अमांत – मार्गशीर्ष
मास पूर्णिमांत – पौष
शुभ समय – 11:59:20 से 12:40:36 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 09:14:12 से 09:55:29 तक, 12:40:36 से 13:21:53 तक
कुलिक– 09:14:12 से 09:55:29 तक
कंटक– 13:21:53 से 14:03:10 तक
राहु काल– 11:17 से 12:38 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 14:44:27 से 15:25:44 तक
यमघण्ट– 16:07:01 से 16:48:18 तक
यमगण्ड– 14:54:46 से 16:12:10 तक
गुलिक काल– 08:37 से 09:57 तक