इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने फिर किया निकाह

by sadmin

ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार और इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने फिर निकाह कर लिया है। उनका निकाह पाकिस्तान के पत्रकार मिर्जा बिलाल से हुआ है। यह रेहम खान की तीसरी शादी है। उन्होंने इससे पहले 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान से निकाह किया था। हालांकि दोनों का एक साल बाद ही तलाक हो गया था। 

ट्विटर पर इसका एलान करते हुए रेहम ने ‘जस्ट मैरिड’ फोटो पोस्ट की। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आखिरकार मुझे ऐसा आदमी मिल गया, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।” बताया गया है कि उनका निकाह पाकिस्तान के पत्रकार मिर्जा बिलाल से हुआ है। रेहम ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट की है। 

Related Articles

Leave a Comment