कोविड-19, राजधानी में बीएफ.7 के 4 संदिग्ध मिले, खतरा नहीं पर सतर्कता जरूरी

by sadmin

रायपुर। चीन में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट बीएफ.7 के मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी में इस नए वेरिएंट के लक्षणों के वाले 4 संदिग्धों के मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। दो संदिग्ध 2 दिन पहले ही मिले थे, जिनके सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर(ओडिशा) भेजे गए हैं, जबकि राजधानी रायपुर में 2 संदिग्ध कल 22 दिसंबर को और मिले हैं। इनके सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। पहले जो 2 मिले थे, उनमें से एक गुजरात चुनाव के दौरान गुजरात गया था। सभी अस्पतालों में कोरोना जांच को फिर से प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है।  जिले में कोरोना नियंत्रण प्रभारी डॉ. सुभाष मिश्रा के अनुसार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइड लाइन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं दी है।

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है, एक ही स्थान पर अधिक लोगों को जमा नहीं होना है और यदि किसी कारमवश जमा हुए भी तो मास्क जरूर लगाएं। खास तौर पर पारिवारिक कार्यक्रमों में भी मौजूद रहते समय सुरक्षा के सभी उपायों को बनाए रखना है। यहां तक कि हाथ को बार-बार धोते रहना आदि महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना जरूरी है। 

अच्छे संकेत हैं कि राज्य में वायरस का तेजी से प्रसार नहीं हो रहा 

उनका कहना था कि खतरा टला नहीं है लेकिन यह अच्छे संकेत हैं कि राज्य में वायरस का तेजी से प्रसार नहीं हो रहा है क्योंकि लोगों की इम्यूनिटी बढ़ गई है इसलिए खतरा अधिक नहीं है। फिर भी आम लोगों से अपील है कि वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज प्राथमिकता से लें और अपने घर के आसपास सुरक्षा और सफाई की सावधानी को जारी रखें। डॉ सुभाष मिश्रा के अनुसार संक्रमित व्यक्ति पहले अपने परिवार में, फिर कॉलोनी और मोहल्ले में और फिर शहर में संक्रमण की गति को बढ़ाता है। अगर इसी स्तर पर सावधानी बरती जाए तो ऐसे किसी भी वायरस की परेशानी से और चुनौती से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चीन में जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें यूनिटी पॉवर कम होने के कारण अधिकता देखी जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि दिन में एक बार फिर से ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट बीएफ . 7 काफी मौतें हो रही हैं और पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक राज्य में और देश में स्थिति काफी बेहतर है।  उन्होंने बताया कि किसी भी लक्ष्ण के सामने आने पर आम लोगों को चिकित्सक से परामर्श के साथ उपचार प्रारंभ कराना चाहिए। 

रायपुर में दो संदिग्ध आइसोलेट किए गए, 2 कल नए मिले 

उन्होंने बताया कि जिन 2 दिन पहले दो लोगों को रायपुर शहर में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। कल 22 दिसंबर को 2 संदिग्ध और मिले हैं जिनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भुवनेश्वर ओडिशा भेजे गए हैं। सरकार पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा के सभी उपायों को फिर से तेजी से बढ़ाया जा रहा है ।

रायपुर एम्स में तकनीकी खामी के चलते जिनोम सिक्वेसिंग फिलहाल यहां नहीं 

डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि रायपुर एम्स में पहले जिनोम सिक्वेसिंग हो रही थी पर कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अभी नहीं हो पा रही है पर जल्दी ही यह तकनीकी दिक्कत दूर कर ली जाएगी, जिसके  बाद जिनोम सिक्वेसिंग यहीं होगी। फिलहाल विकल्प के रूप में सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए ओडिसा के भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। 

सावधानी न बरती तो की जाएगी सख्ती

उनका कहना था कि सर्दी खांसी या संक्रमित होने पर हम पहले परिवार में कई लोगों को संक्रमित करते है, इससे किसी तरह की समस्या आगे बढ़ती है। अगर सावधानी बरती जाए तो इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मामले बढ़ते हैं तो सरकार को गंभीरता के साथ प्रतिबंध पर भी विचार करना पड़ सकता है और पहले जैसे चौक चौराहों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Comment