रेलवे कर्मचारी से मोबाइल, पर्स की लूट, 3 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

by sadmin

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर एक रेलवे कर्मचारी से मारपीट कर नगदी व मोबाइल की लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण में अपराध दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 में 17 दिसंबर को लोको पायलट ललित कुमार साहू डयूटी के दौरान लॉबी की तरफ गए थे जहां अंधेरे व सूनेपन का फायदा उठाकर 3 बदमाशों ने पायलट से मोबाइल व पर्स की लूटपाट की थी वे सभी आरोपी पकड़े गए हैं।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

रेशम गरूड़ पिता स्व. नयी गरूड़ (20) निवासी खालबाड़ा गुढ़ियारी, किशन महानंद पिता कुलमणि महानंद (21) जनक बाड़ा, गुरुनानक चौक गंज व झम्मन साहू पिता धनेश साहू (21) निवासी समता कॉलोनी, आजाद चौक रायपुर को गिरफ्तार किया है।

जुलूस निकालकर पहुंचाया जेल

पुलिस ने घटना में पकड़े गए बदमाशों का गंज थाना से लेकर जिला न्यायालय तक जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाशों को सबक दिया गया कि लूट करना अपराध है और बेकार है। उसके बाद उन्हें न्यायालय से जेल दाखिल कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment