198
भिलाई। गुरू घासीदास की 266वीं जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी 17 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सतनामी समाज ने सेक्टर 6 सतनाम भवन से शोभा यात्रा की शुरूआत ही। जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस सतनाम भवन पहुंचे।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। सतनाम समाज के गुरूजन जो सत्य का प्रतिक ध्वज लेकर समाज को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए शोभायात्रा के सामने चल रहे थे। उनका विधायक देवेंद्र यादव ने स्वागत किया। गुरूजनों के चरणों पर पुष्प अपर्ति किए उन्हें प्रणाम किया। मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाली शोभायात्रा में शामिल हुए और विधायक श्री यादव ने कहा कि हम सब को बाबा गुरूघासीदास के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।