बिलासपुर । शहर के बाहरी क्षेत्र सकरी बाईपास ब्रिज के नीचे 2 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. यह हत्या सोची समझी साजिश और तगड़ी फील्डिंग कर की गई थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे मृतक संजीव त्रिपाठी की लंबे समय से रैकी कर रहे थे. जिसके बाद मौका मिलते ही उसे बीच रास्ते में रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. पोस्टमार्टम की शार्ट रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं. कुछ गोलियां उसके शरीर में ही फंसी हुई है. जिसे मृतक के दाह संस्कार के बाद राख से निकाली जाएगी। दत्तक पुत्री के साथ अवैध संबंध का मामला : पुलिस के हालिया में किए गए खुलासे सामने आया है कि मृतक और उसके पिता का अपने दत्तक पुत्री के साथ अवैध संबंध था. पुलिस ने जानकारी दी है कि संपत्ति और अवैध संबंध की वजह से हिस्ट्रीशीटर की हत्या की गई है. इस पूरे हत्याकांड में लगभग 10 से ज्यादा लोग शामिल हैं. जिनमे कई फरार है।हत्या कांड का अनसुलझा मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. लेकिन अब तक हत्याकांड से जुड़े मास्टरमाइंड कपिल त्रिपाठी और शार्प शूटर पुलिस के हाथ नहीं लगी यही कारण है कि पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर रही है हत्या के दिन से ही पुलिस ने मृतक के पिता और उसके भाई कपिल त्रिपाठी सहित कपिल के साले और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और इस पूछताछ में पुलिस को कई खुलासे हो रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है लेकिन आरोपी और शार्प शूटर के नही पकड़े जाने के की यह मामला अभी उलझा हुआ है।
35
previous post