रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के 4साल पूरे होने पर सीेम भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को नई सौगात दी है। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बनेगा। ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने ‘एक और नई शुरुआत’ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के जरिए अब घर बैठे पैन कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि राज्य के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिल रहा है। इसके जरिए महज एक फोन कॉल पर आप जन्म प्रमाण पत्र एवं सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण एवं सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाण पत्र एवं सुधार, भूमि दस्तावेज एवं नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सुधार करा सकते हैं। इसमें अब पैन कार्ड पंजीकरण एवं सुधार को शामिल किया गया है।