भिलाई नगर। तालपुरी के दोनों ब्लॉकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर शुक्रवार को बी ब्लॉक के क्लब हाउस में कोतवाली थाने के टीआई राजेश कुमार साहू की मौजूदगी में एक बैठक हुई। बैठक में कॉलोनीवासियों द्वारा किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन न होने पर चिंता जताई गई। इस पर टीआई साहू ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी, जो किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराते।
लोगों ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी की मांग रखी, तो टीआई ने साफ लफ्जों में कहा कि इस मामले में शासन स्तर पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोर अक्सर चहारदीवारी की कम ऊंचाई का फायदा उठाते हुए कॉलोनी में प्रवेश कर जाते हैं और चोरी जैसी वारदातें अंजाम पाती हैं। ऐसी वारदातें कम होने के लिए उन्होंने चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने का सुझाव भी दिया। कॉलोनीवासियों ने टीआई को बताया कि पहले पुलिस पेट्रोलिंग होती थी, लेकिन अब नहीं होती। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अब नियमित रूप से पुलिस गश्त होगा, ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम, कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।