43
भिलाई। एक बाइक सवार को हाइव ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि ग्राम रुही पाटन निवासी सागर वर्मा अपनी बाइक सीजी 07 एलए 9594 में सवार होकर अपने पिता के दशगात्र कार्यक्रम के लिए सामान लेकर जामगांव आया हुआ था। इस दौरान हाइवा सीजी 04 एम4797 की चपेट में सागर के आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को मरचूरी में रखवा दिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। जिसका अंतिम संस्कार ग्राम रुही में 17 दिसंबर को किया जाएगा।