बाजार में आज भी गिरावट के आसार! इन शेयरों पर दांव लगाया तो मिलेगा मुनाफा

by sadmin

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए यह सप्‍ताह अब तक भारी-उतार चढ़ाव वाला रहा है. सप्‍ताह के पहले कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी तो उसके बाद दो सत्रों में बढ़त बनाई, लेकिन पिछले सत्र में फिर बड़ी गिरावट झेलनी पड़ी. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि आज के कारोबार में भी निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 879 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 61,799 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18,415 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आज भी ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट दिख रही, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखेगा और वे लगातार दूसरे दिन भी बिकवाली की तरफ जा सकते हैं. अमेरिका में फेड रिजर्व के ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद से ही वहां गिरावट जारी है, जिसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिख रहा है.

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार में भी लगातार दो सत्रों से गिरावट देखी जा रही है. फेडरल रिजर्व ने हाल में ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया था और मंदी को लेकर एक बार फिर आशंका जताई थी, जिससे वहां के शेयर बाजार में घबराहट का माहौल बन गया. निवेशकों की बिकवाली से S&P 500 2.49 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ तो DOW JONES 2.25 फीसदी और NASDAQ 3.23 फीसदी की बड़ी गिरावट पर बंद हुआ है.

अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय शेयर बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज पिछले सत्र के दौरान 3.28 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 3.09 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ. लंदन के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी पिछले कारोबारी सत्र में 0.93 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

एशियाई बाजार भी लाल निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.34 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा तो जापान के निक्‍केई पर 1.62 फीसदी की गिरावट दिख रही है. हांगकांग का शेयर बाजार 0.13 फीसदी की गिरावट पर है तो ताइवान के शेयर बाजार में भी 1.62 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर भी 0.64 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

आज ये शेयर कराएंगे मुनाफा
एक्‍सपर्ट का कहना है कि बाजार में दबाव के बावजूद आज कई ऐसे शेयर हैं, जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं. ऐसे शेयरों को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले स्‍टॉक कहा जाता है. आज इस श्रेणी के शेयरों में Mahindra & Mahindra, Infosys, Bharti Airtel, HDFC और Axis Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं.

विदेशी निवेशकों की बंपर बिकवाली
बाजार में बड़ी गिरावट का एक कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 710.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए. हालांकि, इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार में 260.92 लगाए लेकिन गिरावट को रोकने में नाकाम रहे.

Related Articles

Leave a Comment