जिम में लगी आग, जिम के मालिक ने आग लगाने की जताई आशंका

by sadmin

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के पावर हाउस चौक में स्थित एक जिम में रविवार की सुबह आग लग गई, आग लगने की वजह से जिम का सामान जल गया है। मकान से निकल रहे धुंए को देखकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू किया, तब तक जिम का काफी सामान जलने से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
जिम के मालिक आशीष मिंज ने आशंका जताई है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से नहीं, बल्कि किसी के द्वारा लगाई गई है। उन्होने बताया कि शनिवार को जब जिम को बंद किया तब पूरी तरीके से बिजली को बंद कर दिया गया था, तो शॉर्ट सर्किट होने की कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। ऐसे में पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग शार्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी ने सोची समझी साजिश के तहत आग लगाई है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू का कहना है कि एक ही फ्लोर में आग लगी है, आगजनी का मामला कायम कर सभी संभावनाओं से इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तत्थ्य सामने आयेगा उस पर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment