भिलाई। पारिवारिक विवाद के चलते ससुर ने दमाद पर देसी कट्टा तान दिया। मामला जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 307,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए हैं। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार रविवार की शाम बेटी-दामाद अपने ससुराल एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे थे। सुसर दामाद में कोई पुराना विवाद था, जिसके कारण ससुर को दामाद का घर में आना पसंद नहीं था। जिसके कारण ससुर ने अपने दामाद पर देसी कट्टा तान दिया। इस स्थिति को देखते ही लड़की ने भाई ने अपने पिता को धक्का दे दिया। जिससे अचानक कट्टे से फायर हो गया। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, इससे पहले आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए। जिनकी तलाश अब पुलिस कर रही है।