यात्रियों को बड़ी राहत- रायपुर मंडल के भाटापारा रेलवे स्टेशन पर नए लिफ्ट का लोकार्पण

by sadmin

रायपुर। यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए रायपुर रेल मंडल ने अच्छी पहल की है। इसके तहत भाटापारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई है। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आसानी से जाने के लिए लिफ्ट की शुरूआत की है।

बता दें कि रेलवे प्रशासन लगातार स्टेशनों एवं गाड़ियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत भाटापारा स्टेशन में 2 लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भाटापारा स्टेशन में नवनिर्मित लिफ्ट की सुविधा का लोकार्पण रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी ने किया। समारोह में अन्य अतिथि विधायक शिवरतन शर्मा थे। समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपिन वैष्णव एवं मंडल के अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। 

अधोसंरचना विकास के काम वृहद स्तर पर हो रहे- सांसद सुनील सोनी

अतिथियों का स्वागत मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में सांसद सुनील कुमार सोनी ने कहा कि यह गरिमामय समारोह क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक व सुखद पल है। इस सुविधा के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई। उन्होंने कहा इसकी उपलब्धता से यात्रियों को प्लेटफार्म में सुरक्षित एवं आरामदायक आवागमन की सुविधा मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का होना अतिअवाश्यक बताया। रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य, यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा तथा संरक्षा विकास के कार्य, स्वच्छता के कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। 

एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने में होगी आसानी- विधायक शिवरतन शर्मा

कार्यक्रम में विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता से यहां के यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे में आने–जाने में आराम से आवागमन की सुविधा मिलेगी, ये इस क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है। इसके लिए एमएलए ने रेलवे प्रशासन की तारीफ की, रेलवे प्रशासन का आभार माना। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. विपिन वैष्णव ने दिया।

Related Articles

Leave a Comment