अपने फोन या कंप्यूटर पर ट्विटर वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जानिए बेहद आसान तरीका

by sadmin

\ट्विटर कभी एक ऐसी वेबसाइट हुआ करती थी जहां आप अपने विचारों या सवालों को 140 कैरेक्टर्स में लिख कर पोस्ट कर सकते थे, लेकिन पिछले एक दशक में यह पिक्चर, वीडियो और ऑडियो क्लिप शेयर करने का हब बन गया. Twitter से यूजर आसानी से किसी पोस्ट से फोटो को केवल कुछ टैप की मदद से सेव कर सकते हैं. हालांकि, वीडियो को इतनी आसानी से सेव नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं ट्विटर से वीडियो को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.

ट्विटर से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स उठाने पड़ते हैं और आमतौर पर इसमें थर्ड-पार्टी ऐप शामिल होता है. आप किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ट्विटर के वीडियो को आसानी से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको कंप्यूटर या फोन पर MP4 फाइल के रूप में किसी भी ट्विटर वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं.

मैक या पीसी पर ट्विटर वीडियो कैसे डाउनलोड करें

1-मैक या पीसी पर ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस वीडियो वाले ट्वीट को ढूंढें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
2- अब उस ट्वीट पर क्लिक करें ताकि उसका स्पेसिफिक पेज ओपन हो जाए. इसके लिए आप ट्वीट से जुड़ी तारीख पर भी क्लिक कर सकते हैं.
3- अपने सर्च बार में दिए URL को अपने क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें.
4-अब SaveTweetVid.com पर जाएं.
5- यहां URL को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें.
6- इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
7- इसके बाद एक डाउनलोड साइज चुनें .
8-आपका डाउनलोड किया गया वीडियो एक नए पेज पर लोड होगा.
9-इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करने के लिए, राइट-क्लिक करें.
10- इसके बाद मेनू से वीडियो सेव का ऑप्शन चुनें.

आईफोन या आईपैड पर ट्विटर वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

1- अपने iPhone या iPad से ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऐपल ऐप स्टोर पर जाएं.
2-अब ऐप्पल शॉर्टकट ऐप डाउनलोड करें.अब सेटिंग ऐप पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करें.
इसके बाद शॉर्टकट सेटिंग विकल्प पर टैप करें.
5- Untrusted Shortcuts को परमिशन देने के लिए स्विच को Allow पर टॉगल करें.
6- इसके बाद वीडियो लिंक को अपने डिवाइस पर Twitter वीडियो डाउनलोडर शॉर्टकट पर ओपन करें.
7- अब डाउनलोडिंग शुरू करने के लिए गेट शॉर्टकट पर टैप करें.यहां आपको शॉर्टकट ऐड लेबल वाली एक नई विंडो दिखाई देगी.
8- इसके बाद ट्विटर ओपन करें और वह ट्वीट ढूंढें जिसमें वह वीडियो है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
9- अब नीचे-दाएं कोने में शेयर आइकन टैप करें.
10- यहां ट्वीट शेयर करें मेन्यू के नीचे आपको आइकन की एक लिस्ट दिखाई देगी. यहां Share via बटन टैप करें.
11- जब नया मेनू दिखाई दे, तो एक्शन की सूची के नीचे तक स्क्रॉल करें और Twitter वीडियो डाउनलोडर V2.6 पर टैप करें. वीडियो अब आपके कैमरा रोल में सेव हो जाएगा.

Android पर ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और ट्विटर वीडियो ऐप डाउनलोड करें.
2- अब उस वीडियो वाले ट्वीट को सर्च जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
3- इसके बाद नीचे दाईं ओर स्थित शेयर बटन पर टैप करें.
4- इसके बाद Share Via विकल्प पर टैप करें.
5- अब मेनू पर जाकर नए ऐप का आइकन चुनें.
5- सुनिश्चित करें कि आपने Download Twitter Videos का विकल्प चुना है.
6- अब यहां वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करें.
7- ध्यान रहे क्वालिटी जितनी हाई होगी, वीडियो का साइज उतना ही ज्यादा होगा.
8- साइज सेलेक्ट करते हैं वीडियो डाउनलोड होने लगेगी.

Related Articles

Leave a Comment