2 आईएएस अफसर हुए एडिश्नल सेक्रेटरी इम्पैनल, अब सीजी में अधिकारियों की संख्या हुई 9

by sadmin

छतीसगढ़ कैडर के दो आईएएस केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी इम्पेनल हुए है। राज्य में अब इन अधिकारियों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। दोनों अफसर अभी केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर हैं। सुबोध कुमार और निहारिका बारिक केंद्र में एडिश्नल सेक्रेटरी प्रमोट हुए हैं। दोनों 1997 बैच के अफसर हैं। सुबोध पहले से ही केंद्र में पोस्टेड हैं। वे नागरिक आपूर्ति विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। बता दें कि निहारिका लंबी छुट्टी पर विदेश में हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में 1 साल का और एक्सटेंशन दिया है।

सुबोध और निहारिका के इम्पेनल होने के बाद छत्तीसगढ़ के केंद्र में इम्पेनल एडिशनल सेक्रेटरी की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। 93 बैच के अमित अग्रवाल, 94 बैच के विकास शील, निधि छिब्बर, रीचा शर्मा और मनोज पिंगुआ, 95 बैच के गौरव द्विवेदी, मनिंदर कौर द्विवेदी। बता दें कि 96 बैच में कोई आईएएस छत्तीसगढ़ में नहीं है। 97 बैच में 3 आईएएस हैं। इनमें से एम गीता का पिछले दिनों निधन हो गया। बहुत दिनों तक सुनील कुमार एडिशनल सेक्रेटरी रहे।

Related Articles

Leave a Comment