भाटापारा- विकासखण्ड स्तरीय टी.एल.एम.-एफ.एल.एन. मेला का आयोजन विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक केन्द्र भाटापारा में किया गया। मेले में शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा गणितीय संख्या ज्ञान और भाषायी ज्ञान पर आधारित विभिन्न टी.एल.एम. संक्रिया वृक्ष, अंक पहचान, भाग, जोड की अवधारणा, रस्सी खींच, मात्रा सीखों, मात्रा चक्र से संबंधित, सांप-सीढी, गुणा चक्र, पर्यावरण सुरक्षा उपाय, पर्यायवाची शब्द निमार्ण व समस्त गणितीय संक्रियाओं पर आधारित टी.एल.एम. सहायक सामग्री के प्रदर्शनी शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा विकासखण्ड स्तरीय कबाड से जुगाड मेले में किया गया मेले की खास बात यह रही कि शिक्षको द्वारा निर्मित टी.एल.एम. पूर्णरूप से घरो में पडे अनुपयोगी सामान से बनाए गए थे जो कि एक सराहनीय प्रयास है। उक्त मेले में आज जिला स्तर से सहायक जिला शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता एवं ए.पी.सी. एम.एल. साहू द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया व समस्त प्रतिभागियों को टी.एल.एम. सामग्री अनुरूप कक्षा कक्ष में अध्यापन करवाते समय इनका उपयोग कर बच्चों को अधिक से अधिक सीखनें-सीखानें का अवसर देने का निर्देश प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक एवं मुख्य अतिथि के.के. यदु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा टी.एल.एम. से संबंधित एफ.एल.एन. के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गतिविधियों से बच्चों के सीखने के स्तर को बढाते हुए कार्य करने की बात कही गई। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कोरोना काल में हुई लर्निंग लाॅस की भरपाई में यह सहायक शिक्षण सामग्री शैक्षिक गुणवत्ता को बढाने में सहायक होगी साथ ही जो बच्चें अध्ययन/अध्यापन में पीछे हो रहे हैं वे इन सामग्रीयों की सहायता से देखकर चर्चा कर सकेंगे व अपने शिक्षक से समस्या आने पर प्रश्न कर समस्याओं का समाधान पा कर अपनी अध्ययन/अध्यापन को गति प्रदान करेंगे। इस प्रकार से यह मेला बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने के साथ-साथ उनके उपचारात्मक शिक्षण का भी कार्य करेंगे। आज के इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर 120 प्रतिभागियों ने सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया जिसमें समस्त प्रतिभागियों को विकासखण्ड की ओर से प्रमाण-पत्र व लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती रूपा देवांगन संकुल केन्द्र तरेंगा तथा द्वितीय स्थान श्रीमती कविता साहू संकुल केन्द्र बिजराडीह एवं तृतीय स्थान श्री दीपक सारंग संकुल केन्द्र दतरेंगी ने प्राप्त किया। विकासखण्ड स्तर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।