50
कोरबा। एक करारोपण अधिकारी और तीन पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेश – निर्देश की अवहेलना करने पर कार्यवाही हुई। निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है। रामेश्वर आर्मो, सचिव ग्राम पंचायत मादन जनपद पंचायत पाली, होरी सिंह कंवर सचिव ग्राम पंचायत उतरदा जनपद पंचायत पाली, खेदुसिंह सचिव ग्राम पंचायत दमखांचा जनपद पंचायत करतला और देवसिंह पैकरा सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी सेक्टर मुख्यालय जुनवानी जनपद पंचायत करतना को निलंबित किया गया है।