छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान बेहोश हुआ युवक, आनन फानन में लाया गया अस्पताल,डाक्टरों ने यहां से रेफर किया

by sadmin

जशपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान  एक ग्रामीण अचानक  बेहोश हो गया है। मामला फरसाबहार ब्लॉक के सूंदरू गांव का है। सोमवार को यहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चल रहा था। 24 वर्षीय ग्रामीण जाम बाहर निवासी समारू राम भी ओलंपिक में शामिल था। कबड्डी खेलने के दौरान जब दूसरे पाल्हे के लोगो ने उसे पकड़ा तो उसकी सांस फूलने लगी और वह बेहोश हो गया।  

इस घटना की जानकारी जैसे ही फेरसाबहार तहसीलदार और सीईओ को मिली दोनो मौके पर पहुंच गए और ग्रामीण को तपकरा अस्पताल लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण होश में है लेकिन उसके शरीर के एक तरफ का हिस्सा काम नही कर रहा है इसलिए उसे रायगढ़ के किसी  न्यूरोलॉजिस्ट के पास भेजा जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तपकरा के डॉक्टर पैंकरा ने बताया कि मरीज होश में है लेकिन स्पाइनल ऐंज्यूरी हो सकता है इसलिए उसे रायगढ़ जिंदल हॉस्पिटल भेजा जा रहा है

Related Articles

Leave a Comment