सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा उपहार देते हुए हितग्राहियों को 1866 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खातों में किया। सीएम ने अरहर, मूंग एवं उड़द की फसलों की बुआई करने वाले किसानों के हित में भी बड़ा निर्णय लेते हुए धान खरीदी के बाद अब अरहर, मूंग एवं उड़द पर भी समर्थन मूल्य देने की घोषणा की। अरहर एवं उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग फसल की फसल 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी।
उन्होंने राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को किया भुगतान हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपए का ऑनलाइन अंतरण किया । सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से बात की।
किसानों ने समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी का स्वागत करते हुए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर उन्होंने नए अनुविभाग और तहसीलों का शुभारंभ भी किया। इसके बाद अब राज्य में अनुविभागों की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हो गई है।