रायगढ़ में फैंस के साथ अक्षय कुमार की मस्ती:शूटिंग देखने आई भीड़ के पास उछलकर पहुंचे; हाथ मिलाते हुए बोले- बच्चा संभाल के

by sadmin

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार शूटिंग करने पहुंचे हैं। रविवार को अक्षय कुमार की शूटिंग देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई। लोग अक्षय-अक्षय का शोर मचाने लगे। ये देख अक्षय कुमार ने भी मस्ती की। वो उछलकर फैंस के करीब पहुंच गए लोगों से हाथ मिलाया। एक बच्चा भीड़ में परेशान था, उसके साथ आए लोगों को देखकर अक्षय ने कहा भाई बच्चे को संभाल के कहीं लग न जाए।

ये शूटिंग रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्‌टी पर चल रही है। अक्षय कुमार ने देखा कि हवाई पट्‌टी के किनारे बनी जालियों के पास लोगों की भीड़ जमा है। इस वजह से बॉलीवुड एक्टर लोगाें का अभिवादन स्वीकारने पहुंचे। अक्षय कुमार यहां तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। ये फिल्म देश में सबसे सस्ती एयरलाइंस और उसके संघर्ष के प्लॉट पर आधारित है।

ये हुआ शूटिंग में
रायगढ़ में शूट हो रही फिल्म सूरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है। रायगढ़ में प्लेन के हादसे का एक सीन फिल्माया जा रहा है। यहां एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए अक्षय कुमार नजर आए। वो एयर स्ट्रिप पर बाइक दौड़ाते दिखे। अपने बॉडी गार्ड के साथ स्कूटर पर बैठकर शूट लोकेशन पर जाते दिखे। बड़े कैमरा, शूटिंग क्रू वगैरह को देखकर रायगढ़ की ऑडियंस रोमांचित दिखी।

रायगढ़ में अक्षय सोमवार शाम या मंगलवार तक रुक सते हैं। शूटिंग का शैड्यूल तय है। यहां छत्तीसगढ़ के लोगों का भरपूर प्यार अक्षय कुमार को मिल रहा है। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष नितीन कृष्णानी में फिल्म एक्टर अक्षय कुमार के लिए अपनी मर्सिडीज गाड़ी भेजी है। इसी में सवार होकर अक्षय शूट के लोकेशंस पर जा रहे हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार सुबह करीब 7 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। अपने चार्टर्ड प्लेन से वे जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे। उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग 4 दिनों तक रायगढ़ जिले में होनी है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। उन्हें जिंदल गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया रायगढ़ को फिल्म मेकर्स ने शूटिंग के लिहाज से बेहतर पाया। एक्टर अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में संचालित आत्मानंद स्कूल के बारे में दिलचस्पी लेकर बातें करते रहे।

राधिका मदान नजर आएंगी फिल्म में
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान मुख्य किरदार निभाएंगी। शहर के होटल अंश में सह कलाकारों, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर समेत पूरे क्रू को ठहराया गया है। रीमेक के निर्देशन की कमान मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही संभाल रही हैं। सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे।

अभिनेता अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अब हिंदी में इसका रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी। शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम रायगढ़ पहुंच चुकी है। लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं की हैं।

Related Articles

Leave a Comment