31
जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना से हड़कंप मच गया है. मामला छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ के औंधी थाना क्षेत्र का हैं. कैम्प में जवान ने अपने सर्विस रॉयफल से सिर पर गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. डोमी कला बेस कैम्प में कांस्टेबल बेदराम की पोस्टिंग थी.
कैम्प में गोली चलने की आवाज आते ही दूसरे जवान मौके पर पहुंचे, जहां जवान की लहुलूहान लाश मौके पर पड़ी थी. आनन फानन में दूसरे जवान मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरक्षक बेदराम की मौत हो चुकी थी. आरक्षक बेदराम ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी क्यों की, अभी इसका खुलासा नही हो सका हैं. घटना की जानकारी के बाद अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.