दो सगे भाइयों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा… तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर… दुर्घटना में मामा के घर जा रहे दो भाइयों की मौत…

by sadmin

दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दो सगे भाइयों की मौत हो गई. तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पटेवा और झलप के बीच छिंदौली गांव के पास हुआ. दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद गृहग्राम लाया गया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई. 

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. दोनों भाई मामा के घर जा रहे थे. पिथौरा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. मुकेश त्रिपाठी (25) और गिरिजाशंकर त्रिपाठी (21) गृह ग्राम पटेवा से अपने मामा के घर पचरी गांव जा रहे थे. छिंदौलीके पास पहुंचे थे.  तभी पीछे से आ रहे भारी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. आसपास के लोगों ने मदद करने के लिए उठाया तो एक युवक दम तोड़ चुका था. दूसरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. 

Related Articles

Leave a Comment