बाजार से लौट रहे सख्श का हुआ मौत से सामना, ग्रामीण की मौत , पढ़िए पूरी खबर

by sadmin

धमतरी जिले में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है।  जंगल के रास्ते घर लौट रहे एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया। यह मामला अकलाडोंगरी  क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ग्राम कोहका निवासी महेश दीपक  भिड़ावर बाजार से अपने गांव जंगल के रास्ते लौट रहा था इस दरमियान कोड़ेगांव अकलाडोंगरी के बीच जंगल में दंतैल हाथी से सामना हो गया और फिर जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

इस  घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और अकलाडोंगरी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब हो कि इसी क्षेत्र में 29 सितंबर को जंगली हाथी ने बाइक से अपने गांव लौट रहे दो युवकों पर हमला बोल दिया जिसमें चनागांव के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक युवक घायल हो गया था।  जंगली हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने मना किया जा रहा है और खुद को सुरक्षित रखने मुनादी गांव गांव कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment