ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों मं बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड 97.92 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 92.64 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इधर सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. हालांकि, कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.
छत्तीसगढ़ में 0.50 रुपये बढ़कर पेट्रोल 103.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.55 रुपये पर पहुंच गया है. गुजरात में पेट्रोल 0.70 रुपये गिरकर 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.17 रुपये का हो गया है. इसके अलावा हरियाणा में पेट्रोल 0.19 रुपये सस्ता होकर 97.24 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान में पेट्रोल 0.45 रुपये गिरकर 108.36 रुपये और डीजल 93.61 रुपये का हो गया है. वहीं, पंजाब व उत्तर प्रदेश में राज्य स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.