उधार का पैसा नहीं लौटाया तो दोस्तों ने कर दी हत्या

by sadmin

जगदलपुर जिले के सरगीपाल-लामनी में पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान सतवंत सिंह बरार उर्फ मोनू शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी के रूप में हुई थी। युवक के शव को देखने के बाद प्रथमदृष्टया हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 संदेहियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिक भी शामिल था, हत्या की वजह 5 हजार का कर्ज होने की बात सामने आई है। मृतक द्वारा पैसे न लौटाने पर घटना को अंजाम दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 5 अक्टूबर को लामनी एवं सरगीपाल के मध्य पुलिया नीचे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला था, मामले में थाना परपा में जांच के दौरान मृतक की पहचान सतवंत सिंह उर्फ मोनु बरार के रूप में पहचान हुई। मामले की जांच करने पर हत्या होना पाया गया।  आरोपी के विरूद्ध हत्या (धारा 302 , 201भादवि0) का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई। 

आरोपियों नरविंदर बाजवा, शेरसिंह सुमेर एवं किशोर बालक ने बताया कि मृतक सतवंत सिंह काफी समय से एक-दूसरे को जानते पहचानते थे, पूर्व में नरविंदर बाजवा द्वारा 5 हजार रुपए सतवंत बरार को दिया था, जिसके द्वारा उधारी की राशि वापस नहीं किया गया था,  आरोपियों द्वारा मृतक सतवंत सिंह को सरगीपाल की ओर शराब पीने के नाम पर ले गये जहा सरगीपाल में उधारी पैसे लेनदेन की बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और आरोपियों ने कैची, मोटर सायकल की चाबी से सतवंत के सिर पर हमला कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या पश्चात शव को छिपाने के उद्देश्य से सरगीपाल और लामनी के मध्य पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Related Articles

Leave a Comment