शादी का प्रस्ताव ठुकराया, रेप के आरोपी को जाना पड़ा जेल

by sadmin

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना में एक नया मामला सामने आया है। रेप का अरोपी युवक ने पुलिस को साफ कह दिया कि वह शादी करने को बिलकुल तैयार नहीं है, भरे इसके बदले जेल जाना पड़े। पुलिस के अनुसार दुलदुला थाना क्षेत्र की एक युवती ने चराई डांड के रहने वाले युवक पवन सिंह के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को धारा 376 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि फेसबुक के जरिए पीड़िता और आरोपी की दोस्ती हुई।  इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ संबंध स्थापित करना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी ने पीड़िता को अपनाने से मना कर दिया ।

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने आरोपी को मोबाइल गिफ्ट किया था ताकि वह आरोपी से बात कर सके। कुछ समय तक आरोपी पीड़िता से फोन पर बात करता रहा, लेकिन बाद में पीड़िता के उसके घर जाकर फोन वापस कर दिया। इसके बाद दोनों में बातचीत भी बंद हो गई। पीड़िता ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उससे बात करने को तैयार नहीं था। अंत में पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले एक बार फिर  शादी का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने प्रस्ताव को मानने के बजाय जेल जाना ही उचित समझा।

Related Articles

Leave a Comment