कुपवाड़ा में मुठभेड़- सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

by sadmin
Spread the love

जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के माछिल इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। मारे इन आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। एनकाउंटर में मारे गए दहशतगर्दों की शिनाख्त की जा रही है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इन आतंकियो के पास से 2 एके 47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
बता दें कि, इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार शाम अज्ञात आतंकवादियों ने दो गैर- स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी जिससे वे घायल हो गये थे। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है। घायलों की पहचान बिहार निवासी शमशाद और फैजान कासरी के रूप में की गयी थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!