77
सिंगर, होस्ट और एक्टर आदित्य नारायण इन दिनों अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हैं। जिसका एक वीडियो आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आदित्य श्वेता और अपनी बेटी त्व्षिा के वेकेशन इंजॉय करते हुए नजर आए। त्व्षिा बेहद क्यूट लग रही हैं। बता दें, आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर में शादी के बंधन में बंध गए थे। जिसके बाद श्वेता ने 24 फरवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम त्व्षिा नारायण झा रखा है।