65
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठनात्मक चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को तत्काल दिल्ली बुलाया है। वेणुगोपाल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भाग ले रहे थे । लेकिन कॉल आने के बाद अब वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि केसी वेणुगोपाल सोनिया और राहुल गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। वे पार्टी की हर रणनीति में अपना सुझाव देते भी नजर आते हैं। वेणुगोपाल को अचानक दिल्ली बुलाने का मतलब कहीं न कहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव पर मंथन करना हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।