बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज फैंस को दीवाना बना देती हैं। अब एक बार फिर से नेहा का नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज हो चुका है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नेहा कक्कड़ का ये नया गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। हालांकि गाने के कई बोल बदल दिए गए हैं। नेहा की मधुर आवाज से सजा ये गाना ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है। ‘O Sajna’ ‘ टाइटल के इस नए गाने में बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकता है। तीनों ने सॉन्ग में कमाल के डांस मूव्स भी किए हैं। नेहा कक्कड़ का ये नया गाना रिलीज होते ही इसे खूब लाइक मिल रहे हैं। वहीं यूजर्स कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।
77
previous post