65
चीनी शहर चांग्शा में शुक्रवार को एक 42 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल पर 36 फायर टेंडर और 280 फायर फाइटर्स मौजूद हैं। कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया। बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो में बिल्डिंग से आग की लपटें और काला धुंआ आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि बिल्डिंग के बाहर का हिस्सा पूरी तरह से काला हो गया है। इस बिल्डिंग में सरकारी टेलिकोम कंपनी समेत कई अन्य कंपनियों के दफ्तर थे। हालांकि घटना में अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की आबादी करीब एक करोड़ है।