बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक ओर जहां इन दिनों रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर खूब चर्चा में हैं तो दूसरी ओर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी भी खबरों में रहती है। आलिया भट्ट के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। वहीं फैन्स भी उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। इस बीच ऐसी खबर सामने आई है कि आलिया ने एसएस राजामौली के साथ फिल्म साइन की है, जिस में उनकी जोड़ी महेश बाबू के साथ बनेगी।ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर सिनेमा से जुड़े ट्वीट्स करते हैं। ऐसे में अब उमैर ने आलिया की नई फिल्म की जानकारी दी है।उमैर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘आधिकारिक तौर पर कंफर्म, आलिया भट्ट ने महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अगली फिल्म साइन की है। फिल्म का शूट आलिया की डिलीवरी के बाद शुरू होगा।’
57