नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के लखीमपुर-खीरी जिले में दो बहनों की कथित तौर पर हत्या करने की घटना को लेकर गुरुवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती। राहुल ने ट्वीट किया, लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या बेहद विचलित करने वाली घटना है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधकर कहा, बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा। लखीमपुर-खीरी में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दो बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। परिवार वालों का आरोप है कि दोनों लड़कियों का अपहरण किया गया था।
38