भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर एचएस प्रणय शादी के बंधन में बंध गए हैं।उन्होंने लॉन्ग टाइम पार्टनर श्वेता गोम्स के साथ शादी रचाई।प्रणय ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर की है।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – जस्ट मैरीड।30 साल के प्रणय की शादी में उनके परिजन और दोस्त मौजूद रहे।इस साल थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे थे।प्रणय ने अपने दम पर कई विपक्षी स्टार शटलर्स को हराया था और भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।वह फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।हाल ही में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को हराया है।उन्हें बैडमिंटन रैंकिंग में भी इसका फायदा मिला है और अब प्रणय बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं।हाल के महीनों में प्रणय ने केंटो मोमोटा, चाउ टीएन चेन,और लोह कीन यू जैसे टॉप -10 खिलाड़ियों को आसानी से हराया है।
74
previous post