पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर आज कल काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही में मोहसिन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो एक बच्ची के साथ नजर आ रहे थे।
इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस कयास लगाने लगे कि कपल ने इस बच्ची को गोद ले लिया है। हालांकि अब उर्मिला ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान इस बात पर सफाई दी है उर्मिला ने कहा, ‘ऐरा मेरी भतीजी है।’ वहीं मोहसिन ने कहा, ‘ऐरा मेरे भाई की बेटी है। फोटो देखते ही मुझे ये मैसेज आने लगे, तो मैंने अपने पोस्ट के कैप्शन को सही किया।’
मोहसिन ने इस पोस्ट में ऐरा को अपनी गोदी में बैठा रखा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मोहसिन ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी लिटिल प्रिंसेस आपने मेरे दिल पर राज करते हुए एक साल पूरा कर लिया है और ये सफर बहुत एक्साइटिंग रहा। मेरी प्यारी प्रिंसेस को पहले बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं।’ जब फैंस को ये लगने लगा कि ये उर्मिला और मोहसिन की बेटी है। तो इसके कुछ समय बाद मोहसिन ने इस पोस्ट को एडिट किया और आखिरी में लिखा, ‘मेरी गॉर्जियस भतीजी ऐरा।’
उर्मिला मार्च 2016 में बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों ने गुपचुप तरीके से कश्मीर में ही सात फेरे लिए थे। उर्मिला के पति उनसे 10 साल छोटे हैं। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लक बाय चांस’ में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।