61
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।ऐसे में भारतीय फैंस काफी निराश थे और टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में भारतीयों की रुचि बेहद कम थी।इसके बावजूद भारतीय फैंस ने यह मैच देखा और श्रीलंकाई टीम ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया। अब इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है।इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही फैंस ने लिखा है कि उन्होंने पूरा फाइनल मैच इसी वजह से देख लिया।एशिया कप के मैचों में उर्वशी रौतेला भी स्टेडियम में पहुंची थीं और ग्लैमर का तड़का लगाया था।