49
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की अक्तूबर में होने वाली 20वीं कांग्रेस और नेपाल में नवंबर में होने वाले आम व प्रादेशिक चुनाव से पहले राष्ट्रपति शी के करीबी चीनी अधिकारी ली झानसू सोमवार को नेपाल के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। चीन के नेतृत्व में ली तीसरे स्थान पर हैं। मार्च में विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल यात्रा की थी।नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत रंजीत रे नेपाल की घरेलू राजनीति और अमेरिका-चीन प्रतिद्वंद्विता की दृष्टि से इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। नेपाल के विदेश मंत्री ने भी मार्च में चीन का दौरा किया था।नेपाल की घरेलू राजनीति में पहले भी चीन का करीबी हस्तक्षेप रहा है। चीन ने सभी कम्युनिस्ट पार्टियों को साथ लाने का प्रयास किया और काफी हद तक कामयाब भी रहा।