65
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है।वहां टीम टी-20 सीरीज खेल रही है।वहीं, भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर वेदा कृष्णामूर्ति इस दौरे पर नहीं गई हैं।हालांकि, वह इन दिनों चर्चाओं में जरूर हैं।दरअसल, वेदा को कर्नाटक के रणजी क्रिकेटर अर्जुन होएसला ने पहाड़ों के बीच जाकर खूबसूरत वादियों में प्रपोज किया।जवाब में वेदा ने हामी भर दी है। होएसला ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।अर्जुन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- और उसने हां कह दिया है।प्रपोज के वक्त वेदा यकीन नहीं कर सकीं।फिर दोनों ने एकदूसरे को रिंग पहनाई और गले लगा लिया। कई अन्य महिला क्रिकेटर्स ने भी वेदा को जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए बधाई दी है।